EPF

Home

 EPF Problems-

(1) Banks merge होने की वजह से IFSC बहुत से लोगो का change हो गया है। 

जैसे Allahabad Bank अब Indian Bank में merge हो गया है तो  Allahabad Bank के customers को Indian Bank का नया IFSC दिया गया है। 

EPF के Employer Portal पर automatic New IFSC सभी employees का show कर रहा है लेकिन जब यही employees अपना EPF का पैसा निकालते हैं तो Rejection का reason देता है कि IFSC match न होने की वजह से पैसा नहीं निकल सकता और form reject किया गया।

Employee के Member Portal पर अभी भी पुराना ही IFSC show कर रहा है बल्कि Member Portal पर भी New IFSC automatic update हो जाना चाहिए ताकि PF Withdrawal में किसी Employee को कोई दिक्कत न हो। 

Total 8 Banks किसी न किसी दूसरे Bank में merge हुए हैं। 


(2) Digital Signature Problem- 
EPF वाले कहते हैं कि  इस browser पर काम करिए, ESI वाले कहते हैं कि  इस browser पर काम करिए। Digital Signature - Google Chrome, IE, Opera etc. Browsers पर काम ही नहीं करता। 
किसी काम के लिए कोई browser बताया जाता है किसी काम के लिए कोई। 
अपने देश का खुद का एक web browser तक नहीं बना सके जिससे सारा काम एक ही Web Browser पर ठीक से किया जा सके। 

(3) KYC Problem-
(a) Employees की  New KYC Details submit करने के बावज़ूद  नई के साथ  पुरानी  KYC Details भी show करता रहता है, पुरानी  KYC Details को delete करने का भी option Employer और Employee दोनों portals पर  होना चाहिए। 

(b) Employee के UAN में Aadhaar details upload करने पर "Entered AADHAAR is already seeded against UAN"  लिख कर आ रहा है लेकिन Employer portal  पर  Employee की details देखने पर KYC में कुछ भी uploaded show नहीं कर रहा है। 
अगर Aadhaar को कह रहा है कि already uploaded है तो show भी तो होना चाहिए। 
न Pending KYC में show कर रहा है और न ही Approved KYC में। 

(4)  Please provide option to Delete and Change NOMINEE details on EPF Member Portal.


ESI Problems


Comments