Telegram vs WhatsApp -- Why Telegram is better than WhatsApp?

Home

WhatsApp Vs. Telegram [Comprehensive Comparison] | Feedough



WhatsApp Telegram
1 WhatsApp को use करने के लिए आपके पास Android, iOS, KaiOS 2.5.1+, JioPhone and JioPhone 2 होना ज़रूरी है। Telegram के साथ ऐसी बाध्यता नहीं है।
Telegram को आप Android, iPhone, iPad, Windows (Mobile + Computer), Mac (Apple), Linux (Ubuntu etc. OS), Mobile, Tablet, Computer etc. किसी पर भी install कर सकते हैं।
बिना install करे direct Web Browser पर भी login करके चला सकते हैं।
2 WhatsApp को एक बार में एक ही Mobile पर चलाया जा सकता है।
यदि आप बार-बार WhatsApp को किसी दूसरे device पर install करते हैं तो आपके no. को WhatsApp block कर सकता है।
See Here
Telegram को एक समय पर एक साथ कई Devices पर चलाया जा सकता है।
3 WhatsApp को चलाने के लिये आपके पास वह Mobile होना अनिवार्य है जिसपर आपका WhatsApp installed है। Telegram पर ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। जिस Device पर आपका Telegram installed है वो चाहे आपके पास हो या न हो OTP के जरिये आप कभी-भी कहीं भी अपना Telegram use कर सकते हैं
4 WhatsApp पर सबसे बड़ी समस्या यह है कि इसपर आपका Number दूसरों को show ज़रूर होगा।
चाहे आप personal chat करें, या किसी Group को join किये हों। इसपर आप अपना number Hide नहीं कर सकते।
Telegram पर आप जैसा चाहें वैसा कर सकते हैं अर्थात आप अपना number show या hide कर सकते हैं।
ऐसा भी कर सकते हैं कि किन Groups के members को आपका number show हो या Hide रहे।
5 WhatsApp पर किसी भी Group में maximum 256 members ही join कर सकते हैं। Telegram के Group में 2,00,000 Members को add कर सकते हैं।
और Channel में Unlimited Members को add कर सकते हैं।
6 WhatsApp पर photos, videos or voice messages के लिए Maximum 16 MB
और Document files के लिए Maximum 100 MB तक की ही files send की जा सकती है।
Telegram पर 2GB तक की किसी भी तरह की Files को upload, send, forward किया जा सकता है।
जो आपके हर Device पर तुरंत ही show भी हो जाएगी।
7 यदि WhatsApp पर आपने 100 MB की file को Upload किया फिर उसे 2 लोगों को send किया तो ऐसे में आपका Total 200 MB खर्च होगा। आप जितनी बार इस 100 MB की file को किसी को भी Forward करेंगे उतनी बार, हर बार आपका 100 MB खर्च होगा। Telegram पर आपने 2 GB की file को Upload किया फिर उसे किसी को forward किया तो इसमें आपका सिर्फ पहली बार उस file को Upload करने का 2 GB खर्च होगा बस।
एक बार 2 GB की file upload हो जाये फिर आप जितना चाहें जिसे चाहें forward करते रहिये, बार-बार आपका 2 GB खर्च नहीं होगा।

Some other features of Telegram - Voice and Video call available.

Home

Comments

  1. Replies
    1. Thank You.
      Welcome to my Blog.
      Please revisit.
      Please share it more and more.
      Share button is available.

      Delete
  2. Replies
    1. Thank You.
      Welcome to my Blog.
      Please revisit.
      Please share it more and more.
      Share button is available.

      Delete

Post a Comment