Data Entry Mistakes

मैं आप लोगों से बहुत महत्वपूर्ण बात कहना चाहता हूं खासतौर से उन लोगों से जो लोग कहीं ना कहीं Data Entry का कार्य करते हैं। 
मैं यह कहना चाहता हूं कि जब भी आप किसी का भी Data Feed किया करिए उसे एकदम ध्यान से Type किया करिए क्योंकि आप की एक छोटी सी गलती की वजह से वह व्यक्ति परेशान हो जाता है जिसका डाटा आपने गलत TYPE कर दिया।
आपके द्वारा किए गए उस गलती को ठीक कराने के लिए उसे ना जाने कितना दौड़ना पड़ता है। 
जैसे कि अक्सर नाम में गलती लोग करते हैं-
कोई अपना नाम राम में RAM लिखता है कोई RAAM लिखता है,
Ashish - Asheesh
Sushil - Susheel
Deepika - Dipika
Maurya - Maury
Anita - Aneeta

Praveer-Pravin-Praveen

इसी तरह से बहुत सारे नाम, Address , Email etc होंगे जिनमें कंप्यूटर पर टाइप करने वाले व्यक्ति गलती कर देते हैं और उसकी वजह से वह व्यक्ति परेशान हो जाता है जिसका नाम आप लोगों ने गलत किया होता है ऐसे लोगों से बस यही कहना चाहते हैं कि किसी का भी डाटा फीड करते समय सावधानी बरता करिए क्योंकि आपकी गलती की वजह से दूसरा परेशान हो जाता है. जिसे आपको कोई फर्क नहीं पड़ता है ना आपको पता चलता है।

Comments